Friday, November 22"खबर जो असर करे"

सिंगापुर के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन से सीपीआईबी ने की लंबी पूछताछ

सिंगापुर। सिंगापुर के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन की भ्रष्टाचार के मामले में मुसीबत बढ़ती जा रही है। शीर्ष केंद्रीय एजेंसी भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) ने मंगलवार को उनसे लंबी पूछताछ की। वह भारतीय मूल के हैं। सीपीआईबी के अधिकारियों ने 61 वर्षीय ईश्वरन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की ।

ईश्वरन मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर रेडहिल एस्टेट में लेंगकोक बाहरू स्थित सीपीआईबी के कार्यालय पहुंचे और रात करीब आठ बजकर 48 मिनट पर बाहर निकले। उल्लेखनीय है कि ईश्वरन और होटल प्रॉपर्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओंग बेंग सेंग को 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

सीपीआईबी ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों जांच में सहायता कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। जमानत की शर्तों के तहत दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ईश्वरन को जांच पूरी होने तक अवकाश लेने का निर्देश दिया है। वह इस अवधि के दौरान सिंगापुर में ही रहेंगे और आधिकारिक संसाधनों तथा सरकारी भवनों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

होटल प्रॉपर्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओंग (77) मूलरूप से मलेशिया से हैं। वह सिंगापुर में रहते हैं। वह रेस प्रमोटर सिंगापुर जीपी के अध्यक्ष हैं। वह हर साल मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में एफ1 नाइट रेस का आयोजन करते हैं। (हि.स.)