Friday, September 20"खबर जो असर करे"

देश का खनिज उत्पादन अक्टूबर महीने में 2.5 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। देश का खनिज उत्पादन (mineral production) अक्टूबर महीने (october month) में एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी बढ़ा (increased by 2.5 percent) है। इसी तरह अक्टूबर में खनन और संबद्ध क्षेत्र (mining and allied sector) के खनिज उत्पादन का सूचकांक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी बढ़कर 112.5 हो गया। खान मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी है।

भारतीय खान ब्यूरो के जारी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कुल खनिज उत्पादन इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 662 लाख टन, लिग्नाइट का 35 लाख टन, प्राकृतिक गैस का 282.9 करोड़ घन मीटर और पेट्रोलियम का (कच्चा) 25 लाख टन रहा है।

खान ब्यूरो के मुताबिक अक्टूबर के दौरान साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज करने वाले खनिजों में हीरा, फॉस्फोराइट, बॉक्साइट, लौह अयस्क और कोयला शामिल है। हालांकि, इस दौरान चूना पत्थर, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस (यू) और जिंक सांद्र में संकुचन दिखा है। (एजेंसी, हि.स.)