Friday, November 22"खबर जो असर करे"

देश का खनिज उत्पादन जुलाई में 10.7 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का खनिज उत्पादन (Country’s mineral production) जुलाई महीने ( month of July) में सलाना आधार पर 10.7 फीसदी (annual basis increased 10.7 percent) बढ़ा है। खान मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

खान मंत्रालय ने भारतीय खान ब्यूरो के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से बताया कि जुलाई 2023 के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 111.9 पर था, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.7 फीसदी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जुलाई में कुल वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.3 फीसदी है। जुलाई में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 693 लाख टन रहा। लिग्नाइट का उत्पादन 32 लाख टन, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 14,77,000 टन और क्रोमाइट का उत्पादन 2,80,000 टन रहा।

गौरतलब है कि भारत के प्रमुख खनिजों में पेट्रोलियम (कच्चा), बॉक्साइट, क्रोमाइट, तांबा अयस्क, लौह अयस्क, सीसा और जस्ता, मैगनीज अयस्क, चांदी, हीरा, चूना पत्थर, कोयला और लिग्नाइट शामिल हैं।