Friday, November 22"खबर जो असर करे"

देश का औद्योगिक उत्पादन सितंबर महीने में 3.1 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। देश का औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.1 फीसदी बढ़ा (grew 3.1 percent) है। हालांकि, पिछले महीने अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 0.07 फीसदी घट (decreased by 0.07 percent) गया था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 1.8 फीसदी, खनन का उत्पादन 4.6 फीसदी और बिजली का उत्पादन 11.6 फीसदी बढ़ा। इसी तरह सितंबर महीने में पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन 10.3 फीसदी बढ़ा, जबकि टिकाऊ उपभोक्ता सामान के क्षेत्र में यह वृद्धि बढ़कर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई। इसके अलावा प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन 9.3 फीसदी बढ़ा। दरअसल आईआईपी में इस खंड की हिस्सेदारी 34 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)