Wednesday, November 13"खबर जो असर करे"

देश में घरेलू जरूरतों के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार: केंद्र

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों (rising food prices) के बीच केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि घरेलू जरूरतों के लिए देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। गेहूं, आटा और चावल की कीमतें नियंत्रण में हैं।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार मौजूद है। गेहूं, आटा और चावल की कीमतें भी नियंत्रण में हैं। गेहूं और चावल की खुदरा एवं थोक कीमतों में कमी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह के दौरान आटे की कीमतें स्थिर रहीं है।

मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में और वृद्धि से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने गेहूं और चावल के निर्यात पर नए नियम लागू करने के अलावा प्रतिबंध भी लागू किए हैं, ताकि कीमतों पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके। सरकार नियमित रूप से आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी करती है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक और तीन महीनों के लिए बढ़ा दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश के गरीबों और जरूरतमंदों को त्योहारों के दौरान किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। (एजेंसी, हि.स.)