– सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार घबराहट का माहौल बना रहा। मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद शेयर बाजार दिन खत्म होते-होते 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स आज एक बार 61 हजार अंक के स्तर से भी नीचे चला गया। हालांकि बाद में इसमें मामूली सुधार देखा गया। इसी तरह निफ्टी भी आज 18,200 अंक के स्तर से नीचे गिर गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान दिग्गज शेयरों की तरह ही मंझोले और छोटे यानी मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी दबाव बना रहा। मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयर पर सबसे अधिक बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल और होटल सेक्टर के शेयरों में भी पूरे दिन बिकवाली होती रही। दूसरी ओर आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में आज तेजी का रुख देखा गया।
घरेलू शेयर बाजार में आज फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर को छोड़ कर हर सेक्टर में चौतरफा बिकवाली का दबाव बना रहा। निराशा वाले माहौल में निफ्टी का मीडिया इंडेक्स सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत कमजोर होकर बंद हुआ। इसी तरह मेटल इंडेक्स 2.32 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स 1.62 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.55 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल इंडेक्स 1.43 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी का फार्मास्यूटिकल इंडेक्स 2.39 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 2,026 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 300 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,726 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 291.42 अंक की उछाल के साथ 61,993.71 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में कुछ देर तक हुई लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 304.17 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 62,006.46 अंक तक पहुंच गया। थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की। लेकिन बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण सेंसेक्स लगातार गिरता गया।
बाजार में बिकवाली का ये दौर करीब 2 बजे तक लगातार जारी रहा, जिसके कारण सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 1,068.08 अंक लुढ़क कर 763.91 अंक की कमजोरी के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 60,938.38 अंत तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर तक खरीदारी भी हुई। इसके बावजूद इस सूचकांक ने 634.05 अंक की कमजोरी के साथ 61,067.24 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 49.85 अंक की बढ़त के साथ 18,435.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी पहले 10 मिनट के कारोबार में ही 88.05 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18,473.35 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी ने भी नीचे की दौड़ लगा दी। हालांकि बीच-बीच में खरीदारी करके इस सूचकांक को भी सपोर्ट देने की कोशिश होती रही, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लगातार गिरता गया।
दोपहर 2 बजे तक बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण निफ्टी आज के ऊपरी स्तर से 310.60 अंक का गोता लगाकर 222.55 अंक की कमजोरी के साथ आज के निचले स्तर 18,162.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक में मामूली सुधार होता हुआ भी नजर आया, लेकिन आखिरी आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी दोबारा लुढ़क कर 186.20 अंक की कमजोरी के साथ 18,199.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज 4.99 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 3.69 प्रतिशत, सिप्ला 3.38 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल 1.75 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी इंटरप्राइजेज 6.32 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.01 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.19 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.10 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)