Friday, November 22"खबर जो असर करे"

राष्ट्रमंडल खेल: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

बर्मिंघम। ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान महिला टीम को आठ विकेट से हरा दिया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 99 रनों पर ढेर गई। इसके बाद भारत ने 11.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार 42 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को पांच ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। भारत का पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। शेफाली नौ गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 61 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मंधाना ने आठवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। लक्ष्य के करीब पहुंच रही भारत को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा। सबभिनेनी मेघना 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना ने चौके के साथ भारतीय टीम को जीत दिला दी। मंधाना 42 गेंदों में 63 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

पाकिस्तान के लिए तुबा हसन और ओमैमा सोहैल ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले मैच में बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ। जिस कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान के खिलाड़ी कोई खास असर नहीं छोड़ पाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। मुनीबा के अलावा आलिया रियाज ने 18 रन, कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रन, ओमैमा सोहैल 10 रन और आयशा नसीम 10 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए। (एजेंसी, हि.स.)