Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

राष्ट्रमंडल खेल : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया

बर्मिंघम। एश्ले गार्डनर (ashley gardner) (35 गेंदों पर 52 रन) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक (unbeaten half century) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia ) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) को 3 विकेट से हरा दिया। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक और शेफाली वर्मा (48) की तेज पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 154 रन बनाए।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और रेनुका सिंह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एलिसा हीली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में रेनुका ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को 20 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज भारत को दूसरी सफलता दिलाई। लेनिंग ने 8 रन बनाए। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर रेनुका ने बेथ मूनी (10) को पवेलियन भेज भारत को तीसरी सफलता दिलाई। रेनुका इसके बाद 34 के कुल स्कोर पर तहिला मैक्ग्रा को (14) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया।

49 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने राचेल हेन्स (9) को भी पवेलियन भेज भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद गार्डनर और ग्रेस हैरिस (37) ने छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी दिला दी। हैरिस को मेघना सिंह ने आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। 110 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने जेस जोनासन (03) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।

हालांकि इसके बाद गार्डनर और अलाना किंग (नाबाद 18) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से रेनुका सिंह ने 4, दीप्ति शर्मा ने 2 व मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। मंधाना कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेल रहीं थी। भारतीय टीम ने 3.2 ओवर में ही 25 रन बना लिए, जिसमें 24 रन मंधाना के थे। 25 के कुल स्कोर पर डार्सी ब्राउन ने मंधाना को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। मंधाना ने 17 गेंदों पर 5 चौके की बदौलत 24 रन बनाए।

मंधाना के बाद बल्लेबाजी करने आई यास्तिका भाटिया कुछ खास नहीं कर सकीं और 8 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासन ने शेफाली वर्मा (48), जेमिमाह रॉड्रिगेज (11), दीप्ति शर्मा (01) और हरलीन देओल (7) को पवेलियन भेज भारत को मुश्किल में डाल दिया। अंत मे हरमनप्रीत कौर ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर भारत को 150 के पार पहुंचाया। कौर 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुईं। उन्हें मेगन शट ने आउट किया। कौर ने 34 गेंद पर 8 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रन बनाए। मेगन शट ने आखिरी गेंद पर मेघना सिंह को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने 4, मेगन शट ने 2 और डार्सी ब्राउन ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)