नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयले का उत्पादन (Country Coal production) नवंबर में 11.03 फीसदी बढ़कर (increased by 11.03 percent) आठ करोड़ 45.3 लाख टन (84.53 मिलियन टन) (8 crore 45.3 lakh tonnes (84.53 million tonnes)) रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह सात करोड़ 61.4 लाख टन (76.14 मिलियन टन) रहा था।
कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि देश में कोयले का उत्पादन नवंबर में 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन रहा है। मंत्रालय ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन नवंबर में 8.74 फीसदी बढ़कर 6 करोड़ 59.7 लाख टन पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के नवंबर में छह करोड़ 6.07 लाख टन रहा था।
मंत्रालय ने बताया कि संचयी रूप से कोयले का उत्पादन नवंबर, 2023 तक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 59 करोड़ 12.8 लाख टन (अनंतिम) तक पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 52 करोड़ 45.3 लाख टन रहा था। इस लिहाज से कोयले का उत्पादन 12.73 फीसदी अधिक है। गौरतलब है कि घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल का हिस्सा 80 फीसदी से अधिक है।