Friday, September 20"खबर जो असर करे"

कोल इंडिया 226.10 रुपये के हिसाब से बेचेगी 92.44 लाख शेयर

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र (Central Government Public Sector Company) की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) के 92.44 लाख शेयर बेचने (sell 92.44 lakh shares) जा रही है, जो 0.15 फीसदी इक्विटी के बरारबर है। सरकार ये शेयर 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।

कोल इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 92.44 लाख शेयर कर्मचारियों को बेचेगी, जो 0.15 फीसदी इक्विटी के बरारबर है। सीआईएल ने कहा कि यह शेयर कर्मचारियों को खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव से दी जाएगी। यह योजना 21 जून से 23 जून तक खुली रहेगी।

सीआईएल में 0.15 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से केंद्र सरकार को करीब 20 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे पहले कोल इंडिया में अपनी तीन फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत और खुदरा निवेशकों को 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर सरकार ने 4,185 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस बिक्री पेशकश के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 फीसदी रह जाएगी।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बिक्री से 4,235 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सरकार ने विनिवेश से पूरे साल का लक्ष्य 51,000 करोड़ रुपये रखा है।