– परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद की मूर्ति स्थापना की घोषणा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को मंडला जिले (Mandla district) के ग्राम चरगांव (Village Chargaon) में शहीद जवान स्व. गिरजेश कुमार उद्दे (Martyred jawan Girjesh Kumar Udde) के परिजन से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की। शहीद जवान उद्दे के परिवार से भेंट कर मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि परिवार को राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शहीद जवान की पत्नी राधा देवी और अन्य सदस्यों से भेंट की। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने स्व. उद्दे की बेटी कुमारी चंद्रिका, बेटे विपिन और तनु से भी भेंट की। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते साथ थे।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अगस्त को बीएसएफ 145वीं बटालियन के सिपाही गिरिजेश कुमार उद्दे त्रिपुरा में पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्य के रूप में कर्त्तव्य निभा रहे थे और आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जवान उद्दे को हेलीकाप्टर से रेस्क्यू करअगरतला लाया गया था, जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली।
“उद्दे परिवार माँ भारती का सच्चा सपूत, यहाँ वीरों की परम्परा है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उद्दे परिवार माँ भारती के सच्चे सपूतों का परिवार रहा है। यह देशभक्त परिवार पीढ़ियों से सेना में रहते हुए देश की सेवा करता रहा है। इस परिवार में सच्चे वीर सपूतों की परंपरा रही है। उन्होंने परिजन से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य सरकार उद्दे परिवार के साथ हमेशा खड़ी हैं। शहीद के नाम पर बीजाडांडी उत्कृष्ट विद्यालय का नामकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर मंडला हर्षिका सिंह को शहीद के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने चरगांव में शहीद गिरजेश कुमार की मूर्ति स्थापना की घोषणा की और स्मारक स्थल का भूमि-पूजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सम्पतिया उइके, विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, डीआईजी बालाघाट रेंज अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत तथा ग्रामीण उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)