मुरैना । जनता की सुविधाओं में बृद्धि करना प्रत्येक राजनैतिक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसके लिये राजनीति में स्वच्छ व विकास की सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। यह विचार केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्राम सुरजनपुर में व्यक्त किये। श्री तोमर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. अमरसिंह डण्डौतिया की पुण्य स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के लिये आये थे। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुरैना जिले में 13 करोड़ की लागत से निर्मित 15 स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मनाये जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा पखवाड़ा के तहत मुरैना जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अमर सिंह शर्मा फाउंडेशन तथा श्री अरविंदो हास्पीटल इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में बृहद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुरैना जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी सहभागिता की गई। क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों बीमार मरीजों का चिकित्सकों ने परीक्षण कर उपचार की सलाह दी। शिविर में नि:शुल्क दवाईयों का वितरण करने के साथ-साथ ईसीजी, शुगर की जांचें भी नि:शुल्क की गई। इस सेवा सुविधा से ग्रामीण खुश दिखाई दिये। कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर, निगम चेयरमैनगण ऐंदल सिंह कंषाना, रघुराज सिंह कंषाना, गिर्राज डण्डौतिया, विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक बलवीर डण्डौतिया सहित पूर्व मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो ं ने स्व. श्री अमरसिंह शर्मा के प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कर लोकार्पण व भूमिपूजन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सुरजनपुर गांव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीएम राइज स्कूल जैसी अनेक सुविधायें प्रदान किये जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को अवगत कराते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री को जन-जन के स्वास्थ्य की चिंता है। कोरोना काल में सभी तरह का सहयोग के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की जा रही है। इससे मध्यप्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रसर हो रहा है। स्वास्थ्य शिविर में जनसेवा कर रहे श्री अरविंदो हास्पीटल के संचालक मयंक भंडारी, सभी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान शॉल-श्रीफल से करते हुये स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुधीर आचार्य तथा आभार प्रदर्शन स्व. अमर सिंह डण्डौतिया के ज्येष्ठ पुत्र राधेलाल डण्डौतिया ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राकेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।