Friday, September 20"खबर जो असर करे"

इंदौर में बगैर पंजीयन चल रहा बाल आश्रम सील, 21 बच्चियों को बालिका गृह भेजा

इंदौर (Indore.)। जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को शहर के विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar area) में बगैर पंजीयन संचालित हो रहे वात्सल्यपुरम बाल आश्रम (Vatsalyapuram Children’s Ashram without registration) को सील कर दिया है, साथ ही संस्था में मिली 21 बच्चियों को बालिका गृह भेज (Send 21 girls to girls’ home) दिया गया है। आश्रम में कुल 25 बच्चियां पंजीकृत थी। चार बच्चियां उनके घर गई हुई थी। अफसर उनके परिजनों से संर्पक कर उनकी जानकारी जुटा रहे हैं।

जूनी इंदौर के अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को विजय नगर स्कीम नंबर 24 में संचालित वात्सल्यपुरम बाल आश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि संस्था में 25 बच्चियां पंजीकृत हैं, जो कि 12 वर्ष की आयु से कम की हैं। जिसमें पांच बच्चियां अनाथ हैं। संस्था का जेजे एक्ट की धारा-41 के तहत पंजीकरण के कोई भी दस्तावेज नहीं पाये गये। न ही बाल आश्रम संचालित करने की कोई अनुमति पाई गई। संस्था में सुरक्षा दस्तावेजीकरण में अनेक कमियां पायी गई। यहां कोई भी जवाबदार व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया। अधिकारियों द्वारा संस्था के समस्त दस्तावेज जप्त कर संस्था को सील कर दिया गया तथा समस्त बच्चियों को रेस्क्यू कर उनका मेडिकल कराने के पश्चात राजकीय बाल आश्रम एवं जीवन ज्योति बालिका गृह में भेजा गया।

कलेक्टर कार्यालय द्वारा गठित निरीक्षण टीम में अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य संगीता चौधरी, शिक्षा अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी शांता तथा विजयनगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।