Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आयेंगे कल मुरैना

– करोड़ों के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुरैना। लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार तथा करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 6 अप्रैल को दोपहर में मुरैना पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रशासन व पुलिस द्वारा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण की जहां जिम्मेदारी दी गई है वहीं पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुचारू बनाये रखने के लिये एक सैकड़ा से अधिक का बल नियुक्त किया गया है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लगभग 60 हजार से अधिक महिला पुरुषों की सुरक्षा व्यवस्था तथा बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये पांच सैकड़ा से अधिक पुलिस बल को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री द्वारा 280 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 108 करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण, 85 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से 115 नल जल योजना का भूमिपूजन, 39 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से लोक निर्माण विभाग की पीआईयू शाखा द्वारा 3 छात्रावासों, दो तहसीलों का निर्माण, 49 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से 11 सडक़ों का निर्माण, 35 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का निर्माण स्वास्थ्य विभाग द्वारा, 14 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से 6 उपकेन्द्रों का, 12 करोड़ 36 लाख रूपये लागत से दो स्टॉपडेम, 9 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से एक शनि मंदिर, एक रूरल टेक्नोलॉजी, 15 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से 20 नगर पालिक निगम मुरैना के अन्तर्गत निर्माण कार्य और 19 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से 86 नवीन अमृत सरोवरों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य, लोक निर्माण, आदिमजाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्टेडियम, स्कूल तथा शनिमंदिर के भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री हर वर्ग के युवाओं के लिये सरकार की स्व-रोजगार योजनाओं में मुख्यमंत्री उद्यमी का्रन्ति योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यम शक्ति योजना, संत रविदास स्व-रोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के उद्यमियों एवं रोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमक्कड़ एवं स्व-रोजगार योजना के विषय में अवगत करायेंगे।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से की सहयोग की अपील
मुरैना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 6 अप्रैल को डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में मुख्यमंत्री लाडली बहना के अन्तर्गत महिला सम्मेलन को सम्बोधित करने पधार रहे हैं। जिले के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का प्रचार-प्रसार हो इसके लिये प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग की आवश्यकता है। कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने सभी पत्रकारों से रूबरू होकर अपील की है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को मिल सके, इसके लिये प्रचार-प्रसार की अत्यन्त आवश्यकता है। इस कार्य का दायित्व मीडिया संभाल ले तब यह आसान हो जायेगा। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मीडिया बंधुओं से अपील कर सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कवरेज की सभी व्यवस्थायें कराई जा रहीं हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. राय सिंह नरवरिया, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डी.डी.शाक्यवार सहित समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाक्स :
इस तरह रहेगी यातायात की व्यवस्था –
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बेहतर आवागमन सुविधा की योजना पुलिस द्वारा निर्मित की गई है। जिससे कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके तहत-
जौरा की ओर से आने वाले वाहन मां बेटी चौराहे से ऋषिगालव स्कूल के बगल से निकलकर केएस चौराहा पार करते हुये नैनागढ़ रोड़ से कृषि उपज मण्डी परिसर तक पहुंचेंगे।
ग्वालियर बानमोर की ओर से आने वाले वाहन बैरियर चौराहा पार कर केएस चौराहा होते हुये नैनागढ़ रोड़ से कृषि उपज मण्डी परिसर तक पहुंचेंगे।
अम्बाह की ओर से आने वाले वाहन अम्बाह बाईपास होते हुये माधौपुरा की पुलिया से कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचेंगे।
मुरैना शहर से संग्रहालय व वनखण्डी रोड से आनें वाले वाहनों को कोर्ट तिराहा से केएस कोठी मेला ग्राउण्ड के पीछे से बीटीआई के पास होकर एबी रोड़ तक निकाला जायेगा। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आने वाले वाहन चम्बल कॉलोनी के पार्क व अन्य रिक्त भूमि पर पार्क किये जायेंगे।
यात्री बसों की व्यवस्था –
1. ग्वालियर से आवागमन करने वाली यात्री बसें अशासकीय व शासकीय बस स्टैण्ड से निकलकर के एस चौराहा, काका ढाबा होते हुए ओवर ब्रिज होकर ग्वालियर आयेंगी-जायेंगी। 2. जौरा की ओर जानें वाली बसें पुराना सिविल लाइन थाना होते हुये माँ बेटी चौराहा होकर जायेंगी व वापसी में माँ बेटी चौराहा से जौरी रोड होते हुये के. एस चौराहा होकर बस स्टैंड आयेंगी।