Saturday, January 25"खबर जो असर करे"

केंद्र ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी समन जारी करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ लोगों को किया आगाह

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वाले धोखेबाजों को लेकर आगाह किया है।

वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वालों के खिलाफ चेतावनी दी है। सीबीआईसी ने कहा कि हाल ही में यह देखा गया है कि धोखाधड़ी के इरादे से कुछ व्यक्ति करदाताओं को फर्जी समन बना रहे हैं और भेज रहे हैं, जो जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हो भी सकते हैं और नहीं भी।

मंत्रालय ने कहा कि सीबीआईसी के मुताबिक विभाग के विशेष प्रतीक चिन्ह (लोगो) और दस्तावेज पहचान संख्या (डीआईएन) के इस्तेमाल के कारण यह नकली समन मूल समन से बहुत मिलता-जुलता है। हालांकि, ये डीआईएन नंबर नकली हैं। ये धोखेबाजों द्वारा दस्तावेज को असली दिखाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बार फिर स्पष्ट किया जाता है कि करदाता सीबीआईसी की वेबसाइट https://esanchar.cbic.gov.in/DIN/DINSearch पर ‘VERIFY CBIC-DIN’ विंडो का उपयोग करके सीबीआईसी के किसी भी अधिकारी द्वारा जारी किसी भी संचार (समन सहित) की वास्तविकता को आसानी से सत्यापित किया जा सकता है।

डीआईएन की पुष्टि करने पर यदि कोई व्यक्ति या करदाता पाता है कि समन/पत्र/नोटिस फर्जी है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित कार्यालय को दी जा सकती है। इससे सक्षम डीजीजीआई/सीजीएसटी गठन को जनता को ठगने के लिए फर्जी समन/पत्र/नोटिस का उपयोग करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ कानून प्रवर्तन कार्रवाई करने में सक्षम बनाया जा सकेगा। सीबीआईसी ने सभी सीबीआईसी अधिकारियों द्वारा भेजे गए संदेश पर डीआईएन बनाने और उद्धृत करने के संबंध में 5 नवंबर 2019 को परिपत्र संख्या 122/41/2019-जीएसटी जारी किया है।