
गोरखपुर के जानीपुर निवासी इंद्रप्रकाश प्राकृतिक खेती से कर रहे अच्छी कमाई
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक छोटे से कस्बे जानीपुर के रहने वाले इंद्रप्रकाश ने खेतीबाड़ी कर अनेक पुरस्कार लिये हैं। खेती की फसलों को प्राकृतिक ढंग से कीट नियंत्रण करने वाले इंद्रप्रकाश न सिर्फ रसायनों का प्रयोग कम कर रहे हैं बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर शाक-सब्जी उगाकर अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। वे अपनी उपज को अच्छा से और अच्छा होने के पीछे सरकारी मदद को श्रेय दे रहे हैं और कहते हैं कि सरकार की मदद नहीं मिली होती तो गर्मी में फसल लेना मुश्किल होता।
इंद्रप्रकाश ने वर्ष 1988 में वाराणसी के यूपी कॉलेज से एग्रीकल्चर में एमएससी एजी (हॉर्टिकल्चर) की और हर युवा की तरह आर्थिक उन्नति के सपने देखने लगे, लेकिन जब कहीं सफलता नहीं मिली तब इंद्रप्रकाश ने वर्ष 2008 में पारिवारिक मजबूरी में खेतीबाड़ी शुरू की। खानदानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंद्रप्रकाश अब खेती से ही दूर-...