बुंदेलखंड की जमी पर गेंदा की खेती से किसानों के जीवन में महक
हमीरपुर। बुंदेलखंड भूभाग में गेंदा की खेती से किसानों की किस्मत चमक रही है। मोटी कमाई होने के कारण अब यहां के किसानों ने इसकी खेती का दायरा भी बढ़ाया है। अकेले हमीरपुर जिले में ही दर्जनों किसान गेंदा की खेती कर रहे है, जबकि बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम बांदा मंडल में गेंदा की खेती करने वाले किसानों का आंकड़ा सौ पार हो गया है।
बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट के अलावा आसपास के तमाम इलाकों में परम्परागत खेती के साथ किसानों ने गेंदा के फूलों की खेती में बड़ी दिलचस्पी बढ़ाई है। हमीरपुर भूभाग में ही बड़ी संख्या में किसान गेंदा की खेती शुरू की है। इसकी खेती में लागत भी बहुत कम आती है लेकिन मुनाफा कई गुना तक होता है। हमीरपुर जिले के राठ, गोहांड और सरीला क्षेत्र के तमाम गांवों में इन दिनों गेंदा की खेती के लिए किसानों ने पौधे रोपित कर दिए है।
हमीरपुर के उद्यान निरीक्षक शौभाग्य सोनी...