किसानों की फसल नहीं होगी बर्बाद, सौर ऊर्जा से संचालित कोल्ड रूम में रहेगी सुरक्षित
फिरोजाबाद,16 जुलाई(एजेंसी)। किसान अपनी फसल को ओने-पौने दामों में बेचने की बजाय अब उन्हें खराब होने से बचाने के लिए सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले कोल्ड रूम में रख सकेंगे। फिरोजाबाद जिले में तीन कोल्ड रूम स्थापित किए जा चुके हैं। इनका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।
जिले में वैसे तो प्रमुख रूप से गेहूं, बाजरा, आलू और जौ की पैदावार होती है, लेकिन अब यहां का नारखी इलाका मिर्च उत्पादन का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां 14-15 हजार हेक्टेयर जमीन में शिमला और अचारी मिर्च का उत्पादन होता है। यहां उत्पादित होने वाले अन्य फल या सब्जियों की बात करें तो भिंडी, मटर, टमाटर, लौकी, तोरई, पालक, खरवूज, तरबूज, आम, अमरूद भी प्रमुख रूप से पैदा होते हैं।
किसानों के सामने कभी-कभी कुछ ऐसी भी समस्या पैदा हो जाती है कि उन्हें मंडी में माल अधिक होने के कारण फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में किसा...