
आशा भोसले की पोती और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की फोटो वायरल
मुंबई। सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले अक्सर सिंगर के साथ नजर आती रहती हैं। दोनों दादी-पोती एक-दूसरे के काफी करीब हैं। लेकिन अब जनाई अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जनाई ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में आपको कई सेलेब्स नजर आएंगे, लेकिन जिन फोटोज को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है वो है जनाई और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की।
क्या है फोटो में
जनाई ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें पहली फोटो में वह केक कट कर रही हैं और आशा भोसले-जैकी श्रॉफ उनके पास खड़े हैं। दूसरी फोटो में क्रिकेटर मोहमम्द सिराज के साथ उनकी फोटो है। दोनों स्माइल करते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं। फैंस इन फोटोज को देखकर ही कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच कुछ चल तो नहीं रहा।
फैंस इस फोटो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, क्या फोटो है मिय...