Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

राजनीति

चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी: अमित शाह

देश, राजनीति
रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से तय शेड्यूल के मुताबिक शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर दोपहर 2:20 पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे नया रायपुर स्थित एनआईए के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए रवाना हो गए।   रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज पोला लोक पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य मिला। दोपहर रायपुर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी।   केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 94 फीसदी आपराधिक वारदात सुलझाने में सफलता पाई है। उन्होंने कह...

स्कूलों में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, फोड़ी मटकी

मध्य प्रदेश, राजनीति
बैतूल। जिले के भारत भारती आवासीय विद्यालय, विनायकम् स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूलों में शुक्रवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बच्चों द्वारा शिक्षक-शिक्षकाओं की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मटकी भी फोड़ी। वहीं श्रीकृष्ण और राधा की झांकियां भी बनाई गई।...

सुनील बंसल बने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, प.बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी मिला प्रभार

देश, राजनीति
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांगठनिक बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। उनकी जगह झारखंड के प्रदेश महामंत्री (संगठन) को उत्तर प्रदेश का दायित्व सौंपा गया है। धर्मपाल उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) नियुक्त किये गये हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश और झारखंड प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) के दायित्वों में बदलाव को स्वीकृति दी है। दायित्व परिवर्तन के क्रम में लंबे समय से उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) को पदोन्नति देते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी प्रभार सौंपा गया है। बंसल अब इन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं, बंसल की जगह झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल को उत्तर प्रदे...

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने दिया राष्ट्रीय राजनीति में जाने का संकेत

देश, राजनीति
पटना । बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार बन गयी। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए तारीख तय की जाएगी। साथ ही कहा कि जल्द ही विधानसभा का सत्र भी बुलाया जायेंगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट किया जाएगा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो 2014 में प्रधानमंत्री बने वे 2024 में रहेंगे कि नहीं, उन्हें यह सोचना चाहिए। इससे चर्चा होने लगी है कि नीतीश कुमार 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में दौरा करेंगे। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जाएगा। नीती...

सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव मांग सकते है डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय! अहम बैठक आज

देश, राजनीति
पटना । बिहार (Bihar) में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं. जेडीयू (JDU) की ओर से अलग बैठक होने वाली है तो आरजेडी (RJD) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) भी बैठक करने वाली है. आज दोपहर 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अपने नेताओं के साथ इसी समय सुबह 11 बजे अलग बैठक करेगा. इस बीच सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बड़े संकेत हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) किन शर्तों पर मानने के लिए तैयार हैं इसकी भी बात हो रही है. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय चाहते हैं. अगर बात बनी तो 11 अगस्त के पहले बड़ा फैसला हो सकता है. ऐसे में सबकी निगाहें आज की होने वाली बैठक पर है. सवाल भी कई हैं कि क्या बिहार में कुछ बड़ा होने ...

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पार्षदों ने ली शपथ

देश, मध्य प्रदेश, राजनीति
भोपाल। राजधानी भोपाल नगर निगम के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सबसे पहले नवनिर्वाचित महापौर मालती राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी 85 वार्डों के पार्षदों को 17-17 के समूह में शपथ ग्रहण कराई।   कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।   मुख्यमंत्री ने जताया का जनता का आभ...

भारत की चीन को सख्त चेतावनी- लद्दाख बॉर्डर से दूर रखें फाइटर जेट

देश, राजनीति, विदेश
नई दिल्ली। ताइवान से तनाव के बीच भारत ने चीन को लद्दाख बॉर्डर से अपने फाइटर जेट दूर रखने की चेतावनी दी है। भारत ने चीन के सैन्य अधिकारियों को बुलाकर पूर्वी लद्दाख में चीन की उकसावे वाली गतिविधियों को लेकर भी विरोध दर्ज कराया है। बैठक में भारत ने चीनी पक्ष को साफ कर दिया कि विमान उड़ाते वक्त अपनी सीमा में रहकर एलएसी और 10 किमी. सीबीएम लाइन का पालन करें। यह पहली ऐसी विशेष सैन्य बैठक थी, जो सेना के मेजर जनरल के नेतृत्व में हुई और इसमें वायु सेना को भी शामिल किया गया। चीन के सैन्य अधिकारियों के साथ भारत की यह गोपनीय बैठक मंगलवार को उस दिन हुई थी, जब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा पर थीं। उसी दिन पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भी चीन की हवाई गतिविधियां बढ़ीं थीं। इसके जवाब में भारत की वायु सेना ने भी अपने लड़ाकू विमान आसमान में तैनात कर दिए थे। भारत...

झारखंड : मुर्मू को वोट देने के बाद से कांग्रेस में बना था टूट का खतरा, 3 विधायकों के पकड़े जाने से टला संकट

देश, राजनीति
रांची । राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड (Jharkhand) में यूपीए (UPA) की ओर से दस क्रॉस वोट (cross vote) डाले जाने के बाद से ही सूबे की राजनीति में बड़े फेरबदल की चर्चा होने लगी थी। कांग्रेसी विधायकों (Congress MLAs) के टूटने की आशंकाओं से जुड़ी खबरों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) रांची पहुंचे थे। दूसरी ओर कांग्रेस के एक-एक विधायक पर कड़ी निगरानी रखी जाने लगी। राजनीति के क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि जिस प्रकार सरकार गिराने की साजिश की बात कही जा रही है, उस हिसाब से देखा जाए तो कांग्रेस के तीन विधायकों के पकड़े जाने के बाद सरकार गिरने का खतरा फिलहाल टल गया है। जानकारों का कहना है कि यदि दो तिहाई कांग्रेसी समूह बनाकर भाजपा के साथ सदन में पेश अनुपूरक बजट के दौरान क्रॉस वोटिंग कर देते तो सरकार अल्पमत में आ सकती थी, लेकिन कांग्रेस की सख्ती और तीन ...

विधायकों से नकदी पकड़े जाने पर कांग्रेस का आरोप, कहा- झारखंड में भी सरकार गिराने की साजिश रच रही बीजेपी

देश, राजनीति
रांची । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के तीन कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार (Arrested) किए जाने के बाद, कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा कि भाजपा पैसे के दम पर सरकार गिराने की साजिश रच रही है। झारखंड में भी महाराष्ट्र की तरह खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। शनिवार शाम को हावड़ा में उनकी कारों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। झारखंड में भी ‘ऑपरेशन लोटस' चला रही भाजपा: जयराम रमेश वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए...