हमारा बूथ स्तर पर विकसित तंत्र इतिहास बनाएगाः विष्णुदत्त
कटनी। समय के साथ आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन किया है। क्योंकि जो अपडेट नहीं होते वे आउट डेटेड हो जाते हैं। आज की आवश्यकता के अनुरूप हमने बूथों को डिजिटल बनाकर एक तंत्र विकसित किया है, जिससे आने वाले दिनों में इतिहास बनेगा। डिजिटल तकनीक से बूथ स्तर के कार्यकर्ता का सीधा संपर्क केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व से रहेगा। इसी संगठन तंत्र की मजबूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम 200 पार नारे के साथ अपनी सैकड़ों जनहितकारी योजनाओं को लेकर घर घर जाएंगे और आने वाले चुनाव में शानदार विजय हासिल करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
*हमारी पार्टी की मूल ताकत कार्यकर्ता*
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यहां बैठे लोग प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता हैं। ज...