मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर
भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रविवार को हो रही मतगणना के रूझानों में कुल 230 सीटों में से भाजपा 164 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 है। देशभर की निगाहें अब बड़े उम्मीदवारों- प्रह्लाद सिंह पटेल, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरेंद्र सिंह तोमर, रीति पाठक, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा के चुनावी नतीजों पर है।
राज्य में सुबह 8 बजे से 52 जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से दोपहर 01 बजे तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल शर्मा से 60,522 मतों से आगे चल रहे हैं, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी सीट से बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह दंडोतिया से 2402 मतों...