दिग्विजय ने कहा, ‘भगवान राम को मंदिर में ले आए पर नीरव मोदी को न ला पाए’
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा भी उठाया.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का नाम लेकर वह बोले, "अभी इन्होंने जो भाषण दिया है, वह मूलरूप से उसी विचारधारा पर था जिससे वह आते हैं. अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति से इस देश में राज किया. उसी से प्रेरणा लेकर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश में राज कर रहे हैं. उनका भाषण इसी पर केंद्रित था."
कांग्रेस के सीनियर नेता ने बीजेपी के संदर्भ में यह भी बताया, "इन्होंने 500 साल बाद भगवान राम को उनका स्थान दिलाया. नरेंद्र मोदी इतने महान हैं कि 500 साल बाद भगवान राम को मंदिर में ले आए पर नीरव मोदी जैसे लाखों करोड़ रुपये लेकर भ...