
महाराष्ट्र में क्या अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं अजित पवार?
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में एनसीपी के खराब प्रदर्शन के बाद से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से पाला बदलने की खबरों के बीच यह घोषणा आई है। निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी राजनीतिक ताकत साबित करने की चुनौती का सामना कर रहे अजित पवार ने कहा कि स्थानीय नेतृत्व को पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
दरअसल, पहले शिवसेना से एकनाथ शिंदे और फिर अजित पवार से बीजेपी ने गठबंधन किया और राज्य की सत्ता में भागीदारी दी. अब तैयारी है आगामी विधानसभा चुनावों में भी श...