
विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में जनता के मूड का किस ओर इशारा; जानिए सर्वे में
मुंबई। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन राज्य का सियासी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। राजनीतिक दलों के बीच कड़ी टक्कर की संभावनाओं के बीच हाल ही में एक सर्वेक्षण ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को और स्पष्ट किया है।
हाल ही में कराए गए एक सर्वे अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार और उसकी सहयोगी पार्टियों- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रति लोगों का समर्थन मिला-जुला दिख रहा है। सर्वे में 25 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्टि जाहिर की, जबकि 34 प्रतिशत ने कुछ हद तक संतुष्ट होने की बात कही। इसके विपरीत, 33 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को लेकर असंतोष ...