ग्वालियरः महिला एएसआई को कॉन्स्टेबल से हुआ प्यार, चुनावी ड्यूटी से हुए गायब, कर ली शादी
- सात दिन से हैं लापता, ऑफिस नहीं आने पर किया गया दोनों को सस्पेंड
ग्वालियर। ग्वालियर के आईजी दफ्तर में तैनात एक महिला एएसआई और कॉन्स्टेबल पिछले पिछले दिन से लापता है। दोनों की सात मई को तीसरे चरण में शामिल ग्वालियर लोकसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान ड्यूटी लगी थी। उन्होंने ड्यूटी पूरी की। इसके बाद वे न दफ्तर लौटे और न ही अपने घर। जिसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को पता चला है कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों को ऑफिस में काम करते-करते एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
महिला एएसआई का नाम निशा जैन है। वह आईजी ऑफिस में बतौर कार्यपालक लिपिक तैनात हैं, वहीं कॉन्स्टेबल का नाम अखंड प्रताप सिंह है। दोनों ने सात मई को हुए मतदान के दौरान अपनी ड्यूटी की। दोनों चुनाव के दूसरे दिन यानी आठ मई से गायब हैं। ये दोनों अपने घर भी नहीं पहुंचे और दोनों के मोबाइल भी उसी दिन से बंद हैं। निशा की ...