उपचुनाव: कांग्रेस के हाथ फिलहाल खाली, क्या गोंडवाना देगी बीजेपी को टक्कर
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा उपचुनाव की तैयारियां हो रही हैं. प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर हमेशा मुकाबला त्रिकोणीय होता है. इस सीट पर बीजेपी पहले ही कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. उसके बाद अब इस सीट पर दमखम रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है. देवरावेन ने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. उन्हें इस चुनाव में 50 हजार वोट मिले थे.
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पास प्रत्याशी का अभाव है. कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ने अमरवाड़ा की पूरी कमान विधायक कमलेश शाह के हाथ में दे रखी थी. लेकिन, कमलेश शाह कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं. अब ऐसे में कांग्रेस के हाथ फिलहाल खाली हैं. हालांकि, पार्टी में 3 से 4 स्थानीय नामों पर चर्चा जारी है. कांग्रेस में यु...