भोपाल: इलाज के दौरान कैदी की मौत, आयोग ने मांगा जवाब
भोपाल: इलाज के दौरान कैदी की मौत, आयोग ने मांगा जवाब
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला जेल शहडोल में एक विचाराधीन कैदी की मौत पर संज्ञान लिया है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल एवं अधीक्षक, जिला जेल शहडोल से एक माह में जवाब मांगकर पूछा है कि ऐसा कैसे हो गया ?
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक कैदी का नाम कोमल यादव, निवासी ग्राम हरदी है। वह हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की न्यायिक जांच भी प्रारम्भ हो गई है।
उज्जैन केन्द्रीय जेल में बन्दी की मौत
उज्जैन की केन्...