Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

मध्य प्रदेश

मप्र के इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। एक बार फिर नए चक्रवात के बनने से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के संकेत है। प्रदेश में रविवार को रीवा, पन्ना और सतना समेत बुंदेलखंड और बघेलखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। वही 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश में एक नए चक्रवात के एक्टिव होने के आसार है, जिसके प्रभाव से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम से लेकर झमाझम बारिश की संभावना है। रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 अगस्त को नया चक्रवातीय घेरा बन रहा है, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी और ग्वालियर में बादल छाएंगे। 30 से 31 अगस्त को हल्की बारिश होगी और सितंबर में नया कम दवाब का क्षेत्र बनने पर वर्षा की संभ...

शांत हुई चंबल, खतरे के निशान से नीचे आई, ग्रामीणों व प्रशासन ने ली राहत की सांस

देश, मध्य प्रदेश
मुरैना। पांच दिन तक विकराल रूप धारण (take a formidable form) करने के बाद चंबल नदी (Chambal River) अब शांत हो गई है। कोटा बैराज (Kota Barrage) से चंबल नदी में पानी का डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। जिसका नतीजा चंबल के जल स्तर पर भी देखने को मिला है। शनिवार की शाम को चंबल का जल स्तर (water level) राजघाट पुल पर 136 मीटर था, जो खतरे के निशान से भी दो मीटर कम है। माना जा रहा है कि रविवार तक यह 132 मीटर पर पहुंच जाएगी। उधर चंबल का पानी उतरने पर ग्रामीणों ने तो राहत की सांस ली है साथ ही प्रशासनिक अमले को भी चैन मिला है। हालांकि प्रशासन की असली परीक्षा अब है। क्योंकि जिन गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचा था वहां ग्रामीणों के सामने भोजन व पशु चारे का संकट खड़ा हो गया है। बाढ़ ने लोगों के घर में रखे अनाज को तो नष्ट किया ही साथ ही चारे को भी पूरी तरह खराब कर दिया। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में बी...

मप्र में कोरोना के 77 नये मामले, 92 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 77 नये मामले (77 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 92 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 269 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 58 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,683 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 77 पॉजिटिव और 6,606 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 39 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 25, भोपाल में 19, जबलपुर में 7, दतिया में 5, ग्वालियर, खंडवा और सीहोर म...

नर्स पायल ने रची थी दक्ष के अपहरण की साजिश

देश, मध्य प्रदेश
दोस्तो के साथ मिलकर किया अपहरण, 25 लाख की फिरौती की थी योजना बालाघाट। गत 25 अगस्त वारासिवनी के मिश्रा नगर से अपह्रत हुए बालक दक्ष गौतम की बरामदगी के बाद पुलिस ने अपहरण की घटना में संलिप्त मास्टरमाईंड मूलतः सरंडी निवासी हाल मुकाम बालाघाट नर्स लगभग 23 वर्षीय पायल उर्फ हेमलता पिता धनीराम राहंगडाले, हट्टा थाना अंतर्गत बूढ़ी निवासी 22 वर्षीय आकाश उर्फ अमन पिता सुखचंद बिसेन, 19 वर्षीय कृष्णा पिता बेगलाल पटले सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि चूंकि युवती, परिजनों से परिचित थी, इसलिए उसने पहले अपने साथियांे को परिवार के बारे में पूरी जानकारी देकर दोस्ताना अंदाज में बालक दक्ष के अपहरण की साजिश बनाई। जिनकी योजना थी कि बालक दक्ष का अपहरण कर उसे नागपुर ले जायेंगे, जहां से उसके परिजनो से 25 लाख रूपये बरामद करेंगे। लेकिन लगात...

मप्र : शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं शुरू, कई मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग

मध्य प्रदेश
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता के गलियारों में इन दिनों सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई मंत्रियों (ministers) के विभाग बदलने की बात की जा रही है. उसके पीछे सबसे बड़ा कारण 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव (assembly elections) और नगरीय निकाय (Civic bodies) में कुछ इलाकों में मिली करारी हार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इसके साथ ही विंध्य और महाकौशल से कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. चौथी बार सत्ता में आने के बाद सरकार में विंध्य को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. वहीं महाकौशल में 2018 के चुनाव के बाद हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मार ली है. ऐसे में बीजेपी इन दोनों इलाकों पर खास फोकस किए हुए है. हालांकि, मं...

MP : बाढ़ आई तो गौशाला में ताला लगा गए संचालक, तीन दिन बाद पेड़ों पर लटके मिले गायों के शव

मध्य प्रदेश
राजगढ़ । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के निंद्रा खेड़ी गांव में प्रीतम गौशाला (cowshed) की गायें (cows) बाढ़ (flood) के पानी में बह गईं. तीन दिन बाद पानी कम होने पर गोवंश के शव खेत, नदी, झाड़ियों और पेड़ पर लटके मिले. गौशाला की 25 गायों की मौत हो गई है. इसे लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. शिकायत के बाद तलेन थाना पुलिस ने गौशाला संचालक प्रीतम महाराज सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के तलेन के समीप निंद्राखेड़ी गांव में प्रीतम राजपूत उर्फ प्रीतम महाराज गौशाला का संचालन करते हैं. इस गौशाला में तकरीबन 100 गायें रखी जाती हैं. राजगढ़ में लगातार बारिश होने से उगल नदी में आई बाढ़ के कारण गौशाला के संचालक और कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए. जिसके कारण गौशाला में बंद गोवंश नदी के पानी में बह गए. बुधवार को तलेन था...

मप्रः कारम बांध निर्माण में लापरवाही पर 8 अधिकारी निलंबित

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने धार जिले के निर्माणाधीन कारम बांध (Karam Dam under construction) में हुई लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अधिकारियों (8 officers) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। मुख्य अभियंता सीएस घटोले, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन पी. जोशी, कार्यपालन यंत्री बीएल निनामा, एसडीओ वकार अहमद सिद्दीकी, उप यंत्री विजय कुमार जत्थाप, उप यंत्री अशोक कुमार, उप यंत्री दशाबंता सिसोदिया और उप यंत्री आरके श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। दरअसल, धार जिले के निर्माणाधीन कारम बांध से गत दिनों पानी का रिसाव होने से 18 गांवों में संकट उत्पन्न हो गया था। राज्य सरकार से प्रयासों से संकट टल गया, लेकिन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होन...

रामायण और बुद्ध धर्म के मूल्यों को सहेजते भारत और थाईलैंडः मंत्री उषा ठाकुर

देश, मध्य प्रदेश
- थाईलैंड में "बुद्धभूमि भारत-बुद्ध के पद चिन्हों पर यात्रा" कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने कहा कि थाईलैंड (Thailand) में रामायण का गहरा सांस्कृतिक प्रभाव (deep cultural impact of Ramayana) है। यहां रामकियन के नाम से जानी जाने वाली रामायण एक राष्ट्रीय महाकाव्य है। बुद्ध धर्म यहां का प्रमुख धर्म है। इस तरह बुद्ध धर्म और रामायण के मूल्यों को आत्मसात करते हुए दोनों देश वैश्विक शांति, मानवतावाद और बंधुत्व के सिद्धांत का पालन करते हैं। मंत्री उषा ठाकुर शुक्रवार को बैंकॉक के एमक्वार्टियर शॉपिंग सेंटर में "बुद्धभूमि भारत-बुद्ध के पद चिन्हों पर यात्रा" कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। थाई-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर यह तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। मंत्री उषा ठाकुर...

मप्र में कोरोना के 58 नये मामले, एक मरीज की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 58 नये मामले (58 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 134 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 192 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 63 नये संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,801 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 58 पॉजिटिव और 6,743 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 74 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.8 रहा। नये मामलों में इंदौर में 16, भोपाल में 14, जबलपुर में 6, डिंडौरी में 5, शिवपुरी में 3, गुना, नर्मदापुरम और खंडवा में 2-2 तथा बालाघाट, ग्व...