उज्जैनः महाकाल लोक में घुसा भाजपा विधायक के बेटे का काफिला, कलेक्टर-एसपी ने रोका
- गाड़ियों की जब्ती के आदेश
उज्जैन। नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक में घुस गया। एक साथ कई गाड़ियों को भीतर घुसते देख मौके पर मौजूद कलेक्टर और एसपी सन्न रह गए। उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका। इसके बाद उन्होंने गाड़ी के ड्राइवरों को जमकर फटकार लगाई और गाड़ियों को जब्तकर थाने पहुंचा दिया और सभी गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान कलेक्टर और एसपी की उनसे बहस भी हुई।
दरअसल, नागपंचमी पर महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में केवल एक बार 24 घंटे के लिए खुलते हैं। शुक्रवार को नागपंचमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए...