स्कूल प्रिंसिपल को डिजिटल अरेस्ट में फंसाने की कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा
भोपाल। पार्सल में टाइगर की खाल व फर्जी पासपोर्ट होने की बात बताते हुए ठगों न स्कूल प्राचार्य व उनकी पत्नी को कार्रवाई के नाम पर धमकाया तथा बाद में डिजिटल अरेस्ट कर दिया। उनसे बैंक खातों की डिटेल भी ली गई। ठगी का आभास होते ही प्राचार्य ने स्क्रीन ऑफ की तथा डिजिटल दफ्तर पहुंच गए। यहां पर नकल पुलिस का सामना असली पुलिस से हो गया। पूरी वारदात का भंडाफोड़ होने से खिसियाए बदमाशों ने स्क्रीन पर असली पुलिस को ही धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पीड़ित ने पूरी घटना के बार में बताया है। इधर पुलिस के अधिकारियों ने प्रकरण की जानकारी न होने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार निजी स्कूल के संचालक व प्राचार्य फारुख अंजुम खान कोहेफिजा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं डीएचएल से ...