
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
- सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, मंदसौर, धार और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सौंसर में 11, तामिया में तीन, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में 1.6, चांद में 1.2, बैतूल, अमरवाड़ा, बिछुआ, चौरई, छपारा में 1.0,...