
रोती हुई मूर्तियां और अन्य चमत्कार, जानिए कैथोलिक चर्च का इतिहास
वैटिकन सिटी। वैटिकन ने अलौकिक घटनाओं का मूल्यांकन करने के मानदंडों में सुधार किया है। वैटिकन के सिद्धांत कार्यालय ने कहा है कि इंटरनेट के जमाने में ये मानदंड अब उपयोगी नहीं रह गए हैं। शुक्रवार को वैटिकन ने वर्जिन मैरी से संदेश मिलने जैसी घटनाओं, रोती हुई मूर्तियों और अन्य कथित रहस्यमयी घटनाओं के मूल्यांकन के लिए अपनी प्रक्रिया में आमूल-चूल सुधार किया है। इसमें साफ कहा गया है कि इंटरनेट युग में मौजूदा मानदंड उपयोगी नहीं थे।
लोगों को होगा नुकसान
वैटिकन के सिद्धांत कार्यालय ने पहली बार 1978 में जारी किए गए मानदंडों में बदलाव किया है। वैटिकन ने कहा कि आजकल, भूत-प्रेत या रोती मैडोना के बारे में बातें तेजी से फैलती हैं और यदि अफवाह फैलाने वाले तत्व लोगों के विश्वास का दुरुपयोग धन उठाने के लिए करना चाहें तो इससे नुकसान अधिक होगा। नए मानदंडों में यह स्पष्ट किया गया है कि लोगों के संबंधित विश्व...