जिम्बाब्वे में अब सोने के सिक्कों में होगा लेन-देन, जानें क्यों लिया ये फैसला
नई दिल्ली । जिम्बाब्वे में अब कागज की करेंसी की जगह सोने के सिक्कों में लेन-देन होगा. Zimbabwe की सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वहां महंगाई 192 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और डॉलर के मुकाबले Zimbabwe की करेंसी लगातार टूट रही है.
मौजूदा साल में ही Zimbabwe की करेंसी डॉलर के मुकाबले 72 प्रतिशत तक कमजोर हो चुकी है. ये स्थिति कोई एक साल में नहीं बनी बल्कि वर्ष 2008 के बाद से ही Zimbabwe आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और उसकी करेंसी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरी है. इससे Zimbabwe के लोगों को ये लग रहा है कि अगर उनके देश की करेंसी ऐसे ही गिरती रही तो एक दिन ऐसा आएगा, जब उनकी सारी जमा पूंजी कागज का टुकड़ा बन जाएगी. इसलिए इन लोगों ने अमेरिका की करेंसी यानी डॉलर खरीदने शुरू कर दिए.
अपनी करेंसी की जगह अमेरिकी डॉलर खरीदने की होड़
यानी Zimbabwe की करेंसी की जगह ये लोग अमेरिका की...