दबाव की रणनीति: चीन ने 17 अगस्त तक बढ़ाया ताइवान सीमा पर सैन्य अभ्यास
ताइपे । अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से गुस्साए चीन ने ताइवान पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर काम शुरू किया है। चीन ने ताइवान सीमा पर गुरुवार को चार दिन के लिए सैन्य अभ्यास शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन रविवार को चार दिन पूरा होने के बाद इसे 17 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के विरोध में चीन द्वारा शुरू सैनिक अभ्यास को आगे बढ़ाया जाना ताइवान पर दबाव बढ़ाने की रणनीति माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि लगातार सैन्य अभ्यास कर चीन इसे एक सामान्य बात बना देना चाहता है। चीन अब ताइवान के जल और वायु क्षेत्रों में उस जगह जाकर सैनिक अभ्यास कर रहा है, जहां अब तक वह नहीं जाता था। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने चीन की इस कार्रवाई को ‘भड़काऊ’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा कि उसकी...