द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इटली को मिलेगी पहली महिला प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी
रोम। जार्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। हाल ही में इटली में जार्जिया मेलोनी के नेतृत्व में चुनाव लड़े दक्षिणपंथी गठबंधन को संसद में स्पष्ट बहुमत मिला है। जार्जिया को दुनिया भर के नेताओं से बधाई भी मिलने लगी है।
इटली की संसद के लिए हुए चुनाव में जार्जिया मेलोनी के गठबंधन को 44 प्रतिशत के आसपास वोट मिलने के साथ ही उनका प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। उनकी पार्टी को 2018 के चुनावों में सिर्फ 4.5 प्रतिशत वोट मिले थे। चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इटली को पहली महिला प्रधानमंत्री मिलने जा रही है। ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की नेता जार्जिया मेलोनी की जीत को इटली की विपक्षी पार्टियों के नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। विपक्षी नेता डेबोरा सेराचियानी ने कहा कि जार्जिया को संसद में भले ही बहुमत मिल गया हो, देश ने उन्हें नहीं ...