उत्तर कोरिया ने माना, दक्षिण कोरिया-अमेरिका से मुकाबले को किये मिसाइल परीक्षण
प्योंग्यांग । कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति लगातार तनाव पूर्ण बनी हुई है। अब उत्तर कोरिया ने स्वीकार किया है कि बीते दिनों दक्षिण कोरिया और जापान की ओर निशाना बनाकर किये गए मिसाइल परीक्षण सीधे तौर पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका से मुकाबले के लिए किए गए थे।
कोरियाई प्रायद्वीप में पिछले कुछ दिनों से बेहद तनाव है। उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल परीक्षणों के बीच पिछले दिनों दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था। इसके विरोध में उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह दर्जनों मिसाइलें दागीं और युद्धक विमानों का अभ्यास किया। हालात ये हो गये थे कि दक्षिण कोरिया और जापान को अपने नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहना पड़ा था।
लगातार मिसाइल परीक्षणों को लेकर हो रही आलोचना के बीच अब उत्तर कोरियाई सेना ने खुलकर स्वीकार कर लिया है कि उसने हाल ही में किये मिसाइ...