इस्तांबुल में विस्फोट में छह की मौत व 53 घायल, राष्ट्रपति ने बताया हमला
इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्य पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस घटना को हमला करार दिया।
इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक विश्वासघाती हमला था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चार लोगों की घटनास्थल पर और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में 53 लोग घायल हुए हैं। इस्तिकलाल एवेन्य में हुए विस्फोट की वजह फौरन साफ नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की जांच करने का जिम्मा पांच अभियोजकों को दिया गया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर पलट कर भागते दिखे। अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एंबुलेंस और...