अमेरिका से भारत लाया जा सकता है 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा
नई दिल्ली। अमेरिकी वकील ने अदालत में कहा कि कनाडाई-पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा, जिसने 2008 के 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में भूमिका निभाई थी, को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। राणा को भारत लाने के लिए भारत सरकार की वर्षों पुरानी कोशिशों में यह नवीनतम प्रगति है।
मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका-भारत प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत भेजा जा सकता है। अमेरिका के एक अटॉर्नी ने वहां की अदालत में यह बात कही। सहायक अमेरिकी अटॉर्नी ब्राम एल्डेन अमेरिकी की एक अदालत में अंतिम दलीलें दे रहे थे, जहां राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ अपील की है।पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी राणा ने मई में अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी।
अदालत ने मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी को भारत भेजे जाने के अमेरिकी सरकार के अनुरोध को स्...