10 मिनट विलंब की सजा: सात घंटे हवा में रहकर भी गंतव्य तक नहीं पहुंच सके 335 विमान यात्री
टोक्यो । हवाई जहाज की यात्रा में दस मिनट का विलंब कितना महंगा पड़ सकता है, इसका एहसास जापान के उन 335 यात्रियों को हुआ, जो सात घंटे हवा में रहने के बाद भी गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। जापान के फकुओका हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति न मिलने के कारण इस विमान को वापस लौट कर ओसाका हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा।
जापान की प्रमुख विमानन कंपनी जापान एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या जेएल331 ने टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस विमान को फुकुओका हवाई अड्डे पर उतरना था। 335 यात्रियों को लेकर यह विमान फुकुओका हवाई अड्डे तक पहुंच तो गया, किन्तु दस मिनट का विलंब भारी पड़ गया। दरअसल, फुकुओका हवाई अड्डे पर रात दस के बाद विमान उतारने की अनुमति नहीं मिलती है। इसके बाद वहां विमान सेवाओं के लिए कर्फ्यू लागू हो जाता है। दस मिनट विलंब हो जाने के कारण फुकुओका पहुंचने तक दस बज चुके थे। वहां समय पूर...