
बलूचिस्तान ट्रेन हमले पर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाक सेना के प्रवक्ता डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि बलूचिस्तान में आतंकवाद को भारत से फंडिंग मिल रही है और यह हमला भी उसी नीति का हिस्सा था।
शुक्रवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल चौधरी ने कहा कि हमारा पूर्वी पड़ोसी (भारत) पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमलों की जड़ें भारत से जुड़ी हैं।
पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा, बलूचिस्तान में हुए हमले और ट्रेन हाईजैक की इस घटना में हम मानते हैं कि भारत ही मुख्य प्रायोजक है। जफर एक्सप्रेस की घटना आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की नीति का ...