पाकिस्तान में इमरान खान के घर पर बलपूर्वक घुसने की तैयारी!
लाहौर। मुल्क की फौज और शहर की पुलिस आज पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। खान के किलेनुमा जमान पार्क आवास पर अर्धसैनिक बल, रेंजर और पुलिस कभी भी घुस सकते हैं। फौज और सत्तारूढ़ दल के हुक्मरान पहले ही कह चुके हैं कि इमरान खान के घर के अंदर 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं। इनको दबोचने के लिए फौज ताकत का प्रयोग करने के लिए तैयार है।
जमान पार्क के आसपास के इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया है। आसपास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। सनद रहे पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने इमरान खान को अपने आवास पर छिपे आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। यह अवधि 24 घंटे पहले खत्म हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हसन भट्टी ने दावा किया है कि जमान पार्क इलाके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठा...