इमरान खान को जेल भेजने का विरोध, पुलिस पर हमला कर छीने हथियार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कड़ा विरोध हो रहा है। पाकिस्तान में पुलिस पर हमला कर हथियार तक छीनने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, दुनिया के कई देशों में इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस पर बीते तीन दिनों से पाकिस्तान में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। दुनिया भर में हो रहे प्रदर्शनों में इमरान की तत्काल रिहाई की मांग की जा रही है। कनाडा के कई शहरों में वहां रहने वाले पाकिस्तानियों ने प्रदर्शन कर इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध किया। ऑस्ट्रेलिया में इमरान खान समर्थकों ने प्रदर्शन कर उनकी रिहाई की मांग की। सिडनी में पाकिस्तानियों ने इमरान के समर्थन में नारेबाजी भी की। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर भारी संख्य...