पाकिस्तान में चार धमाकों मे दो पुलिस अफसरों सहित 80 की मौत
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में ईद मिलादुन्नबी का पर्व दुखों का सैलाब लेकर आया है। बलूचिस्तान व खैबरपख्तूनख्वा में हुए चार धमाकों में दो पुलिस अफसरों सहित 80 लोगों की मौत हो गयी है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान में ईद मिलादुन्नबी पर बलूचिस्तान व खैबरपख्तूनख्वा प्रांतों में दो मस्जिदों के पास हुए धमाकों और बलूचिस्तान के झोब में रॉकेट से हमला कर हुए धमाकों में 80 लोगों की जान गयी है। बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को लोग ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान अल-फलाह मस्जिद के पास जुलूस के बीच में एक आत्मघाती हमलावर ने घुस कर साथ चल रही पुलिस उपाधीक्षक नवाज गिश्कोरी की गाड़ी के पास धमाका कर दिया।
मस्तुंग के उपायुक्त अब्दुल रज्जाक ससोली ने कहा कि मदीना मस्जिद से सैकड़ों लोगों का एक जुलूस निकला और जैसे ही यह अल फलाह मस्जिद के पास पहुंचने पर एक आत्मघाती हमलावर ने इस...