दक्षिणी गाजा में गरज रहे इजराइली टैंक, लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला
गाजा पट्टी/ संयुक्त राष्ट्र। गाजा पट्टी में युद्ध के 64वें दिन शनिवार को इजराइली टैंक, मिसाइल और रॉकेट गरज रहे हैं। इस बीच इजराइली युद्धक विमानों ने रातभर में लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है। इस बीच गाजा पट्टी के घमासान को रोकने के संयुक्त अरब अमीरात के प्रयास को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजराइल-हमास संघर्ष पर उसके प्रस्ताव के मसौदे पर वीटो कर दिया। इस प्रस्ताव में गाजा में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम और हमास आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए सभी लोगों की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी।
द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार गाजा पट्टी में इजराइल के सुरक्षा बलों और फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) का कहना है कि उसके युद्धक विमानों ने रातभर लेबन...