इजरायल में तबाही मचा सकता है ईरान, अमेरिका भी अलर्ट
इजराइल। इजराइल से बड़ी खबर आ रही है. ईरान ने शनिवार को इजराइल पर दर्जनों ड्रोन लॉन्च किए, लेकिन उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कई घंटे लगेंगे, इजराइल की सेना ने कहा है कि एक ऐसा हमला जो क्षेत्रीय कट्टर दुश्मनों के बीच एक बड़ा तनाव पैदा कर सकता है, क्योंकि अमेरिका ने इजराइल का समर्थन करने का वादा किया है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायली सेना ने यह दावा किया है कि ईरान ने उसकी तरफ करीब 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इराक में दो सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि दर्जनों ड्रोनों को ईरान से इजराइल की ओर इराकी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते देखा गया था. जिसे ईरानी प्रेस टीवी ने रिवोल्यूशनरी गार्डस् द्वारा व्यापक हमले कहा था. गौरतलब है कि ईरान ने 1 अप्रैल को अपने दमिश्क वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले का बदला लेने की कसम खाई है. जिसमें दो वरिष्ठ कमांडरों सहित सात रि...