
भारतीय शख्स को व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में मिली 8 साल की सजा
वाशिंगटन। हैदराबाद के चंदनगर में रहने वाले साईं वर्षित कंडुला नाम के एक युवक को अमेरिका में 96 महीने की जेल की सजा सुनाई गई. उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश करने का आरोप था, जिसमें वो दोषी पाया गया. साईं वर्षित मिसौरी के सेंट लुइस में रहता था और उसकी उम्र 20 साल है. इसने 22 मई, 2023 को किराए के ट्रक का इस्तेमाल करके हमला करने की कोशिश की थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने पाया कि इस युवक का इरादा संयुक्त राज्य अमेरिका की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़कर नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही स्थापित करना था. सजा की घोषणा अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू एम. ग्रेव्स, यूएस सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के स्पेशल एजेंट इन चार्ज विलियम मैककूल, एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के आतंकवाद निरोधक प्रभाग के एफबीआई स्पेशल एजेंट इन चार्ज संजय विरमानी, यूएस प...