Tuesday, April 22"खबर जो असर करे"

विदेश

भारतीय शख्स को व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में मिली 8 साल की सजा

भारतीय शख्स को व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में मिली 8 साल की सजा

दिल्ली, विदेश
वाशिंगटन। हैदराबाद के चंदनगर में रहने वाले साईं वर्षित कंडुला नाम के एक युवक को अमेरिका में 96 महीने की जेल की सजा सुनाई गई. उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश करने का आरोप था, जिसमें वो दोषी पाया गया. साईं वर्षित मिसौरी के सेंट लुइस में रहता था और उसकी उम्र 20 साल है. इसने 22 मई, 2023 को किराए के ट्रक का इस्तेमाल करके हमला करने की कोशिश की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने पाया कि इस युवक का इरादा संयुक्त राज्य अमेरिका की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़कर नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही स्थापित करना था. सजा की घोषणा अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू एम. ग्रेव्स, यूएस सीक्रेट सर्विस वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के स्पेशल एजेंट इन चार्ज विलियम मैककूल, एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के आतंकवाद निरोधक प्रभाग के एफबीआई स्पेशल एजेंट इन चार्ज संजय विरमानी, यूएस प...
लाहौर में भगत सिंह पर चौक का नाम रखने से कतरा रहा पाकिस्तान, याचिका हुई खारिज

लाहौर में भगत सिंह पर चौक का नाम रखने से कतरा रहा पाकिस्तान, याचिका हुई खारिज

दिल्ली, विदेश
लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने शादमान चौक लाहौर का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) के नाम पर रखने और वहां उनकी प्रतिमा स्थापित करने से जुड़ी याचिका शुक्रवार (17 जनवरी) को खारिज कर दी. अदालत के एक अधिकारी बताया, “लाहौर हाई कोर्ट के जज शम्स महमूद मिर्जा ने आज भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान की उस याचिका का रद्द कर दिया, जिसमें शादमान चौक लाहौर का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने और उन्हें फांसी दिए जाने की जगह पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया गया था.” जज ने मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन लाहौर और फाउंडेशन के वकीलों की दलील सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी. फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा कि वह लाहौर हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. इससे पहले लाहौर के नगर निगम ने लाहौर हाई कोर्ट को बताया था कि उसने शादमान चौक क...
निर्मला सीतारमण ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर बातचीत

निर्मला सीतारमण ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर बातचीत

देश, बिज़नेस, विदेश
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से गुरुवार को नई दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं में अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस अवसर पर सिंगापुर के परिवहन और वित्त मंत्री ची. होंग टाट भी मौजूद रहे। वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की, जिसमें फिनटेक, डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। दोनों पक्षों ने आने वाले दशकों में व्यापार और निवेश संबंधों के विस्तार में विश्वास व्यक्त किया। इस मुलाकात के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा सिंगापुर गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति राष्ट्रपति थर्मन श...
आखिरी भाषण में बाइडन बोले- ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता होना खतरनाक

आखिरी भाषण में बाइडन बोले- ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता होना खतरनाक

विदेश
वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने विदाई संबोधन में देश की जनता को सुपर रिच (दौलतमंद) के लोगों के बढ़ते प्रभाव के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में दौलतमंद, शक्ति और सत्ता पर प्रभाव डालने वाला एक ओलिगार्की (कुलीन तंत्र) आकार ले रहा है। यह हमारे लोकतंत्र, मूल अधिकारों, स्वतंत्रता और सभी के आगे बढ़ने के निष्पक्ष अवसर को खतरे में डाल रहा है। ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता का होना खतरनाक है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने से पहले ओवल कार्यालय से बात करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ लोगों के पास शक्ति और पैसे को इकट्ठा किए जाने पर चिंता जाहिर की। बाइडन ने कहा कि अगर सत्ता को अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे। उन्होंने तकनीकी औद्योगिक परिसर के प्रभाव पर भी चिंता जताई। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एक तकनीकी औद्योगिक परिस...
महाकुंभ : एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने ली दीक्षा, लॉरेन से कमला बनी

महाकुंभ : एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने ली दीक्षा, लॉरेन से कमला बनी

देश, विदेश
प्रयागराज। महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने भी बुधवार को कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडवेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र की दीक्षा दी। महाकुंभ में लगे अपने शिविर में ही कैलाशानंदगिरि ने लॉरेन उर्फ कमला को दीक्षा देकर आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले काशी में कैलाशानंदगिरि ने पिछले ही हफ्ते लॉरेन को कमला नाम और अपना गोत्र भी दिया था। पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन का भी हिंदू र्म से गहरा लगाव है। लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या तक रहेंगी। पौण पूर्णिमा के अवसर पर वह अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में डुबकी लगाएंगी। मक्रर संक्रांति पर भी उनके शाही स्नान के दौरान स्नान की तैयारी थी लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण स्नान नहीं कर सकी थीं। लॉरेंस महाकुंभ में ए...
US संसद में ‘जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह घोषित करने की मांग

US संसद में ‘जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह घोषित करने की मांग

विदेश
वॉशिंगटन । अमेरिकी संसद के निचले सदन में तमिल मूल के भारतीय सांसदों ने नया प्रस्ताव पेश किया है। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति समेत 15 सांसदों ने प्रतिनिधि सभा से जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह घोषित करने की मांग की है। तमिलों के प्रमुख त्योहार पोंगल की शुरुआत के साथ आए इस प्रस्ताव का कई तमिल विचारधारा वाले संगठनों ने स्वागत किया है। भारतीय-अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा कि तमिल-अमेरिकी के रूप में मुझे अमेरिका और दुनियाभर में तमिल भाषा, विरासत और संस्कृति का सम्मान करने वाले इस प्रस्ताव को पेश करने पर मुझे गर्व है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, विचारों और परंपराओं का मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि यह प्रस्ताव साढ़े तीन लाख से अधिक तमिल-अमेरिकियों की समृद्ध और विशिष्ट संस्कृति के साथ-साथ उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि पर प्रकाश डालेगा। उन्होंने अपने सहयोगियो...
अफ्रीका में बंद पड़ी सोने की खदान से अब तक 60 शव निकाले

अफ्रीका में बंद पड़ी सोने की खदान से अब तक 60 शव निकाले

विदेश
स्टिलफोंटेन । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में बंद पड़ी सोने की खदान में अवैध रूप से काम कर रहे खनिकों को बाहर निकालने का काम जारी है। मंगलवार को बचाव दल ने दर्जनों शव और जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला। माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग अभी भी भूमिगत सुरंग में फंसे हुए हैं। इनमें से कई मृत हो सकते हैं, और बाकी इतने कमजोर हैं कि वे खुद बाहर नहीं आ सकते। पुलिस के अनुसार, सोमवार से खदान से कम से कम 60 शव और 92 जीवित लोगों को निकाला गया है। हालांकि, उन्हें नहीं पता कि अंदर कितने खनिक हैं, लेकिन यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है। इससे पहले, खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप ने शुक्रवार को बचाव अभियान चलाया। इस दौरान नौ शव खदान से बाहर निकाले गए। नवंबर में अधिकारियों ने खनिकों की सतह से भोजन-पानी की आपूर्ति काट दी थी, जिसके बाद से पुलिस, खनिकों और स्थानीय समुदाय के ...
अंतिम भाषण में राष्ट्रपति बोले बाइडन, ‘हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग

अंतिम भाषण में राष्ट्रपति बोले बाइडन, ‘हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग

विदेश
वाशिंगटन ! निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हिंद-प्रशांत में भारत के साथ संबंध बढ़ाने को गर्व का विषय बताया। बाइडन ने कहा, अब एक नया दौर शुरू हो गया है। भारत के साथ हमारे संबंधों को नई ऊर्जा मिली है। अमेरिका वैश्विक प्रतिस्पर्धा में 'परचम' लहरा रहा है, जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। फॉगी बॉटम स्थित अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में विदेश नीति पर बाइडन ने राष्ट्रपति रहते हुए अपना अंतिम भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशासन की उपलब्धियों और पिछले चार वर्षों में दुनिया में आए बदलावों पर प्रकाश डाला। इसमें उन्होंने कहा-हमने भारत के साथ कई मोर्चों पर मिलकर काम किया और हमारे संबंध लगातार बेहतर हुए। इन चार वर्षों में कई संकट आए जिनका हमने डटकर सामना किया। वैश्विक अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी मानवीय मूल्यों का भविष्य और बाकी बहुत कुछ। मैं हमारे प्रशासन का...
वर्जीनिया में गर्भपात, मतदान, विवाह समानता की रक्षा के लिए प्रस्ताव पारित

वर्जीनिया में गर्भपात, मतदान, विवाह समानता की रक्षा के लिए प्रस्ताव पारित

विदेश
वॉशिंगटन । वर्जीनिया राज्य के हाउस ऑफ डेलिगेट्स ने मंगलवार को गर्भपात, मतदान और विवाह समानता के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव पारित किए हैं। अब ये प्रस्ताव सीनेट में भेजे जाएंगे। इस प्रस्ताव के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वर्जीनिया में लोग गर्भपात, मतदान अधिकार और विवाह समानता जैसे मुद्दों पर लोग जनादेश के लिए मतदान कर सकेंगे। वर्जीनिया में डेमोक्रेट्स के पास 51-49 से मामूली बढ़त है। क्या बोले डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेता गर्भपात की रक्षा करने वाले इस संशोधन के संरक्षक डेमोक्रेटिक नेता चार्निएल हेरिंग ने कहा, 'मुझे हमारे वर्जीनिया मतदाताओं पर भरोसा है। अन्य डेमोक्रेट नेता कैंडी मुंडन किंग ने कहा कि इस प्रस्ताव से गर्भधारण के चलते जिन महिलाओं की जान खतरे में होती है, उनकी रक्षा हो सकेगी। बहस के दौरान रिपब्लिकन डेलीगेट्स ने गर्भपात अधिकार संशोधन की आलोचना की। रिपब्लिकन ड...