
हैती के अंतरिम राष्ट्रपति वोल्टेयर का बयान, ट्रंप की योजनाएं विनाशकारी
रोम । उत्तरी अटलांटिक महासागर में कैरेबियन सागर के आसपास बसे देश हैती के शीर्ष नेता ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की योजनाएं उनके देश के लिए विनाशकारी साबित होंगी। हैती में पूर्णकालिक सरकार बनने से पहले राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष लेस्ली वोल्टेयर ने कहा कि सहायता मिलने वाले कार्यक्रम को बंद करने, प्रवासियों को निर्वासित करने और शरणार्थियों पर रोक लगाने जैसे फैसलों से किसी का भला नहीं होने वाला।
हैती के अंतरिम राष्ट्रपति वोल्टेयर ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात कर हैती के लिए मदद मांगी। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों के दरवाजे खटखटा रहा हूं जो हैती से प्यार करते हैं। पोप हैती से प्यार करते हैं और वे मदद करने के लिए उत्सुक हैं।
हैती में नागरिकों की हत्या कर रहे आपराधिक गिरोह के लोग
हैती की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आपराधिक गिरोह के लो...