अंतरिक्ष यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए चीन ने अंतरिक्ष में भेजा स्पेसक्राफ्ट
बीजिंग। अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष की यात्रा के लिए हर बार नए स्पेसक्राफ्ट की जरूरत समाप्त करने के लिए चीन ने एक विशेष स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा है। एक पायलट परियोजना के तहत यह पुनरुपयोगी (रीयूजेबल) स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने चीन के गांसू प्रांत के जियुकुआन स्थित अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार को लांग मार्च 2 एफ रॉकेट छोड़ा है। इस रॉकेट में एक पुनरुपयोगी (रीयूजेबल) स्पेसक्राफ्ट भी भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक यह एक पायलट परियोजना है, जिसके अंतर्गत अंतरिक्ष यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए बार-बार एक ही स्पेसक्राफ्ट का प्रयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। वैसे कुछ अंतरिक्ष विज्ञानी चीन की इस पहल को अमेरिका की नकल भी करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका...