Google की टेंशन बढ़ी बिक सकता है क्रोम ब्राउजर, जानिए वजह
वाशिंगटन। गूगल की टेंशन बढ़ सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस गूगल के ऊपर क्रोम ब्राउजर को सेल करने का दबाव बना सकता है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अधिकारी एक जज की मदद से गूगल को इसके लिए मजबूर करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा करके डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस इंटरनेट सर्च मार्केट में गूगल की मोनोपॉली को खत्म करना चाहता है। गूगल के खिलाफ डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने पिछले महीने 'structural remedies' का हवाला देते हुए कोर्ट पेपर फाइल किया था, ताकि गूगल को उसके ही कुछ प्रोडक्ट्स को यूज करने से रोका जा सके।
ऐंड्रॉयड ओएस और AI के खिलाफ भी उठाया जा सकता है बड़ा कदम
गूगल की परेशानी और बढ़ सकती है क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस कंपनी के ऐंड्रॉयड ओएस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी बड़ा कदम उठा सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस गूगल की मोनोपॉली को एंटीट्रस्ट कानूनों का...