
बॉलीवुड में दिखा होली का रंग, सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर की झलकियां
देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सितारे भी इस जश्न में पूरी तरह रंगे नजर आए। हर साल की तरह इस बार भी बी-टाउन सेलेब्स ने रंगों से सराबोर होकर अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। इस खास मौके पर नुसरत भरूचा, रणदीप हुड्डा, सनी देओल, कार्तिक आर्यन कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और कृति सेनन जैसे सितारे होली के रंग में रंगे दिखे। कुछ सेलेब्स ने यह त्योहार अपने परिवार संग मनाया, तो कुछ ने ग्रैंड होली पार्टी में जमकर धमाल मचाया। आइए, जानते हैं कि इस बार बॉलीवुड में होली का जश्न कैसा रहा!
कार्तिक आर्यन ने परिवार संग मनाई होलीबॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए यह होली दोगुनी खुशी लेकर आई। उन्होंने आईफा 2025 में ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता। इस खास मौके के बाद कार्तिक ने अपने परिवार के ...